कोरोना के चलते किसी मेडिकल स्टाफ की हुई मौत तो दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ रुपये

देशव्यापी लॉकडाउन का आज आठवां दिन है। इसके साथ ही आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है लेकिन लॉकडाउन के चलते आज मंदिरों में भी भीड़ नजर नहीं आ रही। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है। इसकी एक बड़ी वजह दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज भवन में आयोजित हुआ तब्लीगी जमात का आयोजन है। यहां पढ़ें आज दिनभर का अपडेट... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी क्यों न हो, इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो जाती है तो सम्मान के तौर पर उन लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये देगी। यह घोषणा प्राइवेट और सरकारी मेडिकल स्टाफ के लिए है।

दिल्ली में तीन और कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर आए सामने
दिल्ली में तीन और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों संक्रमित डॉक्टर दिल्ली स्टेट कैंसर, सफदरजंग और दिल्ली सरकार के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं। इनमें से दो विदेश गए थे, वहीं एक का भाई विदेश से आया था। तीन में से दो महिला डॉक्टर हैं। दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों समेत अब तक दिल्ली में कुल पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।